पैसों की कमी से क्रिसमस खराब न हो, इसलिए एक व्यक्ति ने 36 परिवारों का बिजली का बिल भरा

अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाले माइकल एस्मंड इन दिनों चर्चा में हैं। कारण है कि पैसों के अभाव में किसी का क्रिसमस खराब न हो, इसलिए माइकल ने 36 परिवारों का बिजली का बिल खुद भर दिया है।  



दरअसल, माइकल को पिछले दिनों उनका बिल मिला जिसे भरने की आखिरी तारीख 26 दिसंबर है। उन्हें याद आ गया कि 1980 के दशक में एक बार उनके घर की गैस की सप्लाई इसलिए काट दी गई थी, क्योंकि उन्होंने बिल जमा नहीं किया था। उन्हें सर्दियों का पूरा सीजन बिना हीटिंग के काटना पड़ा था। वे कहते हैं कि उस साल फ्लोरिडा में बहुत ठंड पड़ी थी। 


बिल मिला था पुरानी याद आ गई


माइकल ने कहा कि इस बार जब मुझे बिल मिला तो पुरानी बात याद आ गई। यही कारण है कि अब मैं नहीं चाहता कि किसी का त्योहार पैसों की कमी के  कारण खराब हो। हालांकि, इस बार यहां कम सर्दी पड़ रही है और दिन में तापमान 6 से 13 डिग्री के बीच में रह रहा है। माइकल ने 36 परिवारों के बिल जमा करने पर कुल 4600 अमेरिकी डॉलर (करीब सवा तीन लाख रुपए) खर्च किए हैं।